कुछ इस अंदाज से करेंगे बॉलीवुड सितारे नए साल का स्वागत

मुंबई. 2018 जल्द ही अलविदा कहने जा रहा हैं 2019 सबकी जिंदगी में दस्तक देने को तैयार है। 2019 का स्वागत के लिए हर कोई बेताब है। हर कोई चाहता है कि 2019 की शुरूआत शानदार रहे। बॉलीवुड कलाकारों तो सबके अलग-अलग प्लान है और वे अलग अंदाज में न्यू ईयर को सेलिब्रेट करना चाहते हैं जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस खबर में आपको इन्हीं कलाकारों की न्यू ईयर की तैयारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

बॉलीवुड के कई सितारे नए साल 2019 का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। कोई अपने देश में ही नया साल मनाएगा तो कोई हॉलीडे पर परिवार संग नए साल का स्वागत करेगा। शुरूआत करते हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार से तो खबर है कि वे नए साल में हॉलीडे पर जाएंगे। अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों संग थाईलैंड के लिए रवाना हो गए हैं और वही वे नए साल का स्वागत करेंगे। फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म केसरी अगले साल 22 मार्च को रिलीज होगी।

अगर बात करें बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की तो वे भी पत्नी काजोल और दो बच्चों के साथ थाईलैंड में ही नए साल का स्वागत करने वाले हैं। फिल्मों के बीत करें तो अजय देवगन की 2019 में टोटल धमाल रिलीज होगी।
2018 में शादी के बंधन में बंधने वाली सोनम कपूर अपने परिवार के साथ बाली के लिए निकल गई हैं और वह बाली में नए साल का स्वागत करने वाली हैं। सोनम कपूर ने आनंद आहूजा से शादी की थी।

अब लो सिग्नल में नहीं कटेगी आपकी कॉल, ‘पृथ्वी-3’ चिपसेट करेगा आपकी मदद…

2018 में सबसे ज्यादा चर्चित रही जोड़ी में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का खास प्लान है। वे इस साल न्यूयॉर्क में न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे। दोनों नए साल का स्वागत करने न्यूयॉर्क जाएंगेl जहां पर वह न सिर्फ नए साल का स्वागत करेंगे, बल्कि पिता ऋषि कपूर की सेहत को भी देख कर आएंगे और उनके साथ रह रही नीतू कपूर के साथ कुछ समय भी बिताने वाले हैं। आपको बता दें कि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर लगातार खबरें आती रही हैं कि वे रिलेशनशिप में हैं।

happynewyearcollage
इसको लेकर दोनों ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा है लेकिन कई शोज़ में दोनों इस बात का इनडायरेक्टली स्वीकार कर चुके हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। आलिया और रणबीर को पहली बार एक साथ सोनम कपूर की शादी में देखा गया था जिसके बाद से यह दोनों लगातार खबरों में बने हैं। दोनों फिल्म ब्रहास्त्र में साथ काम कर रहे हैं।
कटरीना कैफ की बात करें तो वे न्यू ईयर उनकी बहन इजाबेल के साथ सेलिब्रेट करने वाली हैंl कटरीना की फिल्म ज़ीरो हाल ही में रिलीज हुई है। वही वे फिल्म भारत में भी अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं जिसमें सलमान खान अहम किरदार में होंगे।

करीना कपूर और सैफ अली खान व उनके बेटे तैमूर भी 2018 में खूब सुर्खियों में रहे। सैफ परिवार संग लंदन के लिए पहले ही जा चुके हैं और वह वहां पर नए साल का स्वागत करने वाले हैंl सैफ और करीना के बेटे तैमूर की तस्वीरें इस साल काफी वायरल हुईं और करीना भी अपने फैंस को लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपडेट्स देती रही।

LIVE TV