इस युवक की हिम्मत की नहीं है कोई सीमा, हालत देख डॉक्टर भी रह गए हैरान…
क्या आप भी छोटे-मोटे दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं तो यह खबर आपके काम की है। तमिलनाडु के चेन्नई में एक अजीब तरीके का मामला सामने आया है। जहां एक शख्स के कान और सिर में दर्द होता रहता था लेकिन उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। अब वही दर्द उसकी सजा बन गया है। डॉक्टरों ने जब उसकी जांच की तो वो भी दंग रह गए।
दरअसल, एक निजी कंपनी में ऑडिटर पद पर तैनात लोगननाथन (54) कान और सिर में दर्द से परेशान रहते थे फिर एक दिन वह डॉक्टर को दिखाने पहुंचे जहां काफी जांच के बाद बहुत ही चौंकाने वाली बात सामने आई।
डॉक्टरों ने बताया कि उनके कान में छेद है। सर्जन डॉक्टर वर्गीज ने बताया कि हमने खुली आंखों से मरीज के कान के रास्ते मस्तिष्क को देखा। हालांकि हमने जांच रिपोर्ट आने तक इसका इंतजार किया, स्कैन के बाद हमारा शक सही निकला।
हालांकि आठ घंटे तक चली सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने लोगननाथन के मस्तिष्क से बाहर आ रहे हिस्से को हटाकर कान के इस छेद को बंद कर दिया है। फिलहाल लोगननाथन की हालात सामान्य बनी हुई है।
ठंड में इस चटपटे सूप से दूर होंगी झुर्रियां साथ में दमकेगा चेहरा
सर्जरी के बाद लोगननाथन ने बताया कि मुझे अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती थीं, जैसे धड़कन की आवाज। मुझे पता था कि मुझे सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। पर, मैं डर रहा था। सर्जरी के बाद अब मैं ठीक हूं। अब मुझे अजीब आवाजें नहीं सुनाई दे रही हैं।