हरदोई में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, लखनऊ-दिल्ली रूट ध्वस्त

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी

हरदोई।  हरदोई में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है यहां बघौली रेलवे स्टेशन से पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई है इस दुर्घटना में मालगाड़ी के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं हादसा इतना भयावह था कि अप एंड डाउन रूट दोनों प्रभावित हो गए हैं मालगाड़ी के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए हैं देर शाम हुए हादसे के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच रहा है जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं व रेलवे की टीमें भी मौके पर पहुंच रही है।

हरदोई ट्रेन हादसे

यूपी के हरदोई जिले में लखनऊ के आलमनगर से कोयला लेकर रोजा जंक्शन जा रही मालगाड़ी के 20 डिब्बे डीरेल हो गए हैं। करीब 13 डिब्बे रेलवे ट्रैक पर ही पलट गए हैं। दुर्घटना इतनी भयावह हैं कि डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए हैं। इस दुर्घटना के बाद अप एंड डाउन रूट पूरी तरीके से उखड़ चुका है।

मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होकर दूसरे रूट पर जा गिरे हैं। अभी तक मौके पर जिले का प्रशासन पुलिस महकमा पहुंचा हुआ है रात होने के कारण मौके पर राहत कार्य नहीं हो पा रहे है मालगाड़ी डिरेल के बाद अप एंड डाउन रूट पर यातायात बिल्कुल थप है।

जम्मू एवं कश्मीर में शीतलहर का बढ़ा प्रकोप

लखनऊ से देर शाम दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं या उन्हें डाइवर्ट कर दूसरे रूटों से दिल्ली भेजा जा रहा है बताते चलें की देर शाम लखनऊ दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें इस रूट से होकर बरेली होते हुए दिल्ली मेरठ हरिद्वार की तरफ जाती है हादसे के बाद रेल यातायात पर बड़ा असर पड़ा है देर रात तक मुरादाबाद मंडल से  रेस्क्यू टीमों के पहुंचने की उम्मीद है।

…तो इस वजह से कभी Arjun Kapoor-Ranveer Singh नहीं दिखते हैं साथ

वही मौके पर पहुँचे हरदोई के सीओ सिटी विजय कुमार राणा के मुताबिक मालगाड़ी के डिब्बे के पहिए के एक्सल में कुछ खामी आ जाने के कारण मालगाड़ी डिरेल हुई है। मौके पर पुलिस प्रशासन व रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं और रेस्क्यू की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं करीब 48 घंटे तक रेल रूट बाधित रहने की उम्मीद है।

 

LIVE TV