पार्टी के युवराज कर रहे हैं ऐसा काम कि देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

दिल्ली। पांच राज्य में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टियां मनाने शिमला पहुंचे हैं. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके बच्चों के साथ हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचे.

युवराज

शिमला पहुंचने से पहले मंगलवार देर रात राहुल, प्रियंका और उनके बच्चों ने सोलन के तरनतारन ढाबे पर करीब आधे घंटे तक वक्त बिताया. यहां उन्होंने मैगी खाई और कॉफी पी.

राहुल का ये दौरा पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है. दरअसल, प्रियंका वाड्रा शिमला के छराबरा इलाके में अपना घर भी बनवा रही हैं. दोनों चंडीगढ़ होते हुए यहां पहुंचे.

मनमोहन सिंह ने मोदी के लिए कह दी ये बड़ी बात, जिसे सुनकर हिल गए सभी पूर्व पीएम

राहुल गांधी को ढाबे पर देख स्थानीय लोगों ने उनके साथ जमकर फोटो खिंचवाईं और सेल्फियां लीं. गौरतलब है कि राहुल गांधी विधानसभा चुनावों से पहले ही कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए थे.

बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा इससे पहले भी कई बार यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ इस जगह आ चुकी हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब प्रियंका और राहुल गांधी यहां इस मकान को देखने आए हैं.

LIVE TV