दीपिका पादुकोण ने खोला राज़, रिसेप्शन में क्यों नहीं नजर आएं थे एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर

मुंबई.अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14-15 नवंबर को इटली में रॉयल वेडिंग की थी। इसके बाद भारत आकर बेंगलुरु में एक और मुंबई में 3 रिसेप्शन दिए थे । 1 दिसंबर को हुए रिसेप्शन में बॉलीवुड के सभी दिग्गज स्टार्स पहुंचे थे । यहां तक कि कटरीना कैफ भी दीपिका के बुलावे पर रिसेप्शन में नजर आई थीं ।

इन सब सेलेब्रिटीज के बीच एक ही स्टार की कमी खली । वो थे दीपिका पादुकोण के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर । सभी के मन में ये सवाल था कि आखिर रणबीर कपूर, दीपिका के रिसेप्शन में क्यों नहीं पहुंचे । हाल ही में इस सवाल का जवाब दीपिका पादुकोण ने दिया ।

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने रणबीर के रिसेप्शन में ना आने पर जवाब दिया। उन्होंने कहा- ”हमने अभी तक बात नहीं की है। मेरा मतलब है कि रिसेप्शन से पहले हमारी बात हुई थी लेकिन पार्टी के बाद से हमारी बात नहीं हो पाई है लेकिन ये रणबीर है । मैं उनके नहीं आने से सरप्राइज नहीं हूं ।”

Video : देखिए क्यों कार्यकर्ताओं ने फूंके “राहुल गांधी” के पुतले…

दीपिका ने आगे कहा, ‘ऐसा ही रिलेशन हम शेयर करते हैं और यही इस रिलेशनशिप की खूबसूरती है । जहां बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह दिया जाता है ।’ बता दें कि दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट भी शामिल नहीं हुई थीं ।

खबरों की मानें तो वे दोनों पार्टी के दिन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे थे । इस इंटरव्यू में दीपिका ने ये भी बताया कि वो रणवीर से पहली बार सिंगापुर में एक अवॉर्ड फंक्शन में मिली थीं । साथ ही ये भी बताया कि प्राइवेसी रखने के मकसद से उन्होंने इटली में शादी की ।

LIVE TV