सर्दियों में रुखें बालों की ऐसे करें केयर, कभी नहीं होंगे खराब
खराब, टूटे और बिखरे बाल किसी को पसंद नहीं होते हैं। हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले, घने और लंबे हो। अगर आप ट्रैवेल बहुत करते हैं या अक्सर फील्ड में रहते हैं तो संभव है कि आपको बालों का रूखापन परेशान करता होगा। बदलती जलवायु, पानी, धूल मिट्टी बालों की नमी को सोख लेती हैं। इससे बालों में रूखापन आ जाता है। ट्रैवेलिंग के दौरान बालों को गिरने और रूखा होने से बचाने के लिए इऩकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। बालों को रूखे होने से बचाने के लिए इन तरीकों के अपनाएं।
बालों की देखभाल के टिप्स
बालों की देखभाल के नियमों में बालों में तेल, शैम्पू और कंडीशनर का प्रयोग करना शामिल है। आपके बालों की विभिन्न ज़रूरतों के मुताबिक इन प्रोडक्ट्स को बनाने वाली अनेकों कंपनियां हैं। हेयर ऑयल, सामान्य कंडीशनिंग या एंटी-डैन्ड्रफ के रूप में और पूरी तरह हर्बल और सुरक्षित रूप में उपलब्ध हैं। चिपचिपाहट रहित हेयर ऑयल ज़्यादा लोकप्रिय हैं क्योंकि ये बालों को ऑयली लुक नहीं देते। बालों के गिरने की समस्या के लिए खास किस्म के हेयर ऑयल भी उपलब्ध हैं इनसे बालों के झड़ने और गिरने की समस्या का समाधान होता है।
कमजोर हो रहे हैं फेफड़े, तो रोज करें ये 4 ब्रीदिंग एक्सरसाइज
बालों के लिए बेस्ट शैम्पू
बाजार में कैमिकल, मेडिसिन और हर्बल प्रकार के अनेक शैम्पू उपलब्ध हैं। शैम्पू भी बालों के प्रकार, बालों की समस्याओं और विशेष हेयर कंडीशनों के हिसाब से उपलब्ध हैं। जैसे कि कलर्ड हेयर के लिए शैम्पू के अलग विकल्प मौजूद हैं। डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए शैंपू का प्रयोग करना बेहतर माना जाता है।
बालों के लिए कंडीशनर्स
हेयर कंडीशनिंग बालों की देखभाल की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। जिसमें बालों की आसान साज-संभाल और स्वस्थ लुक के लिए उन्हें नमी से ट्रीट किया जाता है। इनमें भी आपके सामने कैमिकल आधारित और हर्बल कंडीशनरों के विकल्पों में चुनने की सुविधा मौजूद है। हर्बल कंडीशनरों में हिना को एक तत्व के रूप में शामिल किया जाता है जो कि एक प्राकृतिक हेयर कंडीशनर है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था गोल्ड, अब बनेगी राजस्थान की विधायक
बालों के लिए प्रॉडक्ट
आपको अपने बालों के लिए किसी प्रोडक्ट की उपयुक्तता की जांच अवश्य करनी चाहिए, क्योंकि कुछ प्रोडक्ट अपने स्ट्रांग कम्पोजीशन के कारण काफी कठोर प्रकृति के हो सकते हैं। इसलिए आपके बालों के लिए खासतौर से बनाए गए प्रोडक्ट का चयन करते हुए उपयुक्त विकल्प चुनें और यदि आपको इसके उपयोग में कोई असामान्यता लगे तो चिकित्सक से संपर्क करें।