‘द टॉक्सिक एवेंजर’ के रीमेक पर काम जारी
लॉस एंजेलिस| वर्ष 1984 की सुपरहीरो कॉमेडी ‘द टॉक्सिक एवेंजर’ के रीमेक पर काम चल रहा है। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, लेजेंडरी एंटरटेंमेंट इस फीचर फिल्म का अधिकार हासिल करने के बाद इस पर काम कर रहा है।
ट्रॉमा एंटरटेनमेंट के लॉयड कौफमैन और माइकल हर्ज इस फिल्म के निर्माता होंगे। जिन्होंने मूल कॉमेडी फिल्म का निर्माण किया था।
…जब पहली बार मिलीं मलाइका अरोरा अरबाज की गर्लफ्रेंड से
न्यूयॉर्क में मिडनाइट मूवी के रूप में लंबे समय तक चलने के बाद ‘द टॉक्सिक एवेंजर’ सफल हो गई, और उसके बाद इसका सीक्वल ‘द टॉक्सिक एवेंजर 2’, ‘द टॉक्सिक एवेंजर 3 : द लास्ट टेंटेशन ऑफ टॉक्सी’ और ‘सिटीजन टॉक्सी : द टॉक्सिक एवेंजर’ सफल रहीं।