
नई दिल्ली। दुनियाभर में कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो हर किसी का ध्यान खींच लेती है। हम कह सकते हैं कि कुछ ऐसी चीजें भी हो जाती हैं, जिनकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। सोशल मीडिया के इस दौर में गाहे-बगाहे हम ऐसी घटनाओं से रूबरू होते रहते हैं।
आज हम जिस बात का जिक्र कर रहे हैं, वह भी काफी हटकर है। दरअसल अमेरिका के कालहाउन काउंटी हाई स्कूल में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को अचरज में डाल दिया।
दरअसल स्कूल में एक छात्रा ने शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी। उसने थप्पड़ जड़े और लातें मारी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जब टीचर क्लास लेने आए तो उसी समय छात्रा मेज पर चढ़ गई और लातें मारना शुरू कर दिया। उसे ऐसा करते देख कक्षा में बैठे अन्य विद्यार्थी हंसने लगे। गुरुजी कुर्सी से नहीं उठे तो लडक़ी उन्हें चांटे मारने लगी।
मरे हुए इंसान को जिंदा करने का हुनर कैद है इस वैज्ञानिक के दिमाग में, लेकिन हो गया कुछ ऐसा…
जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय इस छात्रा का नाम लिनेरिया लिन ग्लोवर बताया जा रहा है। इस घटना के बाद उसे स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया। स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि फिलहाल पीडि़त टीचर छुट्टी पर हैं।
अगर छात्रा जांच में दोषी पाई जाती है तो उसे 30 दिन की जेल और फाइन देना होगा। जो वीडियो में दिखा वो बहुत गलत है।