लखनऊ महोत्सव में शिप्रा और गुरु का चला ऐसा जादू की पब्लिक हो गयी बेकाबू
रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव
गुरु रंधावा के सुरों का जादू लोगों पर ऐसा चढ़ा कि लोग बेकाबू हो गए और इतना शोर शराबा करने लगे कि पुलिस को उन्हें कंट्रोल करना मुश्किल हो गया। दर्शकों के काफी इंतजार के बाद जब उन्होंने मंच पर इंट्री की तो लोगों का शोर परवान पर चढ़ गया।
गायिका शिप्रा गोयल ने अपनी गायिका का जलवा बिखेरा। उन्होंने दमादम मस्त कलंदर गीत के साथ स्टेज पर इंट्री की। इसके बाद रंधावा ने एंट्री कि और उन्होंने शुरुवात हाय रे हाय रे नखरा तेरी नी गाने के साथ किया तो तालियों की गूंज मच गई, जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तो लोगों में जोश का उत्साह दुगुना हो गया। कुर्सियां छोड़ लोग खड़े हो गये।
लखनऊ महोत्सव में पंजाबी नाइट में गुरु रंधावा की लाइव परफार्मेंस देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले पहुंचे, प्रशासन द्वारा जितनी सीटे डाली गई उससे दो गुना पब्लिक आ गयी। पूरे महोत्सव में गुरु रंधावा को देखने के लिए व सुनने के लिए आये लोगों को अपने गानों से नाचने पर मजबूर कर दिया।
करतारपुर पर राहुल ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- सरदार पटेल पर ना उठायें सवाल
लग दी लाहौर दीया गाया तो पब्लिक स्टेज के पास पहुंच गयी, पुलिस ने खदेड़ा तो पब्लिक ने काफी उत्पात भी मचाया। उन्होंने अपना सुपरहिट गाना बन जा तू मेरी रानी सिर्फ सुनाया ही नहीं बल्कि डांस भी किया। इस गाने के दौरान उन्होंने बच्चों को स्टेज पर बुलाकर उनके साथ खूब डांस किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हाल में रिलीज हुआ उनका अपना सांग तेरे ते तेरे ते आंख मेरी फड़की हे भी सुनाया।
बेटी ने मेरा काफी इम्तिहान लिया : विल स्मिथ
गुरु रंधावा ने भी लोगों से सीटों पर खड़े होने का आग्रह किया और लोगों ने स्टेज पर आकर सेल्फी लेने का भी काफी प्रयास किया। जब मंच लोग चढ़ गए तो सुरक्षा घेरे में आकर गुरु रंधावा ने परफॉर्मेंस की।