रोमांटिक डेट के लिए सबसे बेस्ट है दिल्ली की ये जगहें, पूरी जिंदगी नहीं भूलेंगे वो शाम
नई दिल्ली । आप दिल्ली के लोकल हो या किसी दूसरी जगह से आयें हो अगर आप फेस्टिव सीजन के मौके पर बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके दिमाग में बहुत सारी ऐसी जगह होती हैं जहां पर आप क्वालिटी टाइम एंजॉय कर सकते हैं, लेकिन अक्सर जब कभी आप पार्टनर के साथ कुछ हसीन पल बिताने का सोचते होंगे तो आप जगह को लेकर परेशान होते होंगे। लेकिन आपको अगर ये ट्रिप यादगार बनानी है तो इन जगहों पर घूम सकते हैं।
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस
अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जाने के लिए गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस परफेक्ट प्लेस है। यह यह महरौली और साकेत के बीच में पड़ता है। यहां कई सारे गार्डन हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ ग्रीनरी का मजा लेते हुए एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां Fio and Magique नाम का रेस्टोरेंट है जहां आप टेस्टी खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
हौज खास
पार्टी करने के लिए तो आप हौज खास बहुत गए होंगे पर क्या आपको मालूम है यहां बहुत सारी रोमांटिक जगह भी है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा सकते हैं। आप चाहे तो फोर्ट में एक दूसरे के साथ घंटों बात कर सकते हैं या फिर Boheme और डियर पार्क भी जा सकते हैं। पूरा दिन साथ समय बिताने के बाद आप उन्हें कैंडल लाइट डिनर भी करा सकते हैं। यहां बहुत सारे रूफटॉप रेस्टोरेंट भी हैं।
इंडियन माउंटेन फाउंडेशन मोती बाग
अगर आप और आपके पार्टनर को एडवेंचर एक्टिविटीज पसंद है तो डेट पर जाने के लिए आप दोनों के लिए इससे अच्छी जगह नहीं हो सकती। यहां आप दोनों एक साथ माउंटेन क्लाइंबिंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं जो दोनों के लिए यादगार पलों में शुमार हो जाएगा।
द गार्डन रेस्टोरेंट, लोधी गार्डन
इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे कि गार्डन में रेस्टोरेंट। यहां बहुत सुंदर डेकोर के साथ ग्रीनरी का मजा लेते हुए आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिता सकते हैं। यह दिल्ली का सबसे बेस्ट एल्फ्रेसको (खुले में सीटिंग अरेंजमेंट) रेस्टोरेंट है। तो देर किस बात की अपने पार्टनर को इसी वीकेंड यहां डेट पर ले जाकर दें सरप्राइज