मुंबई.बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि ये आमिर की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. वहीं, फिल्म को लेकर फैंस में किस हद तक दीवानगी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म रिलीज से पहले ही 10 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गई थी.
इसे लेकर बुक माई शो पर फिल्म की करीब 12 लाख टिकट्स पहले बुक हो गईं थी. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से लगातार खबरें आ रही हैं कि फिल्म के पहले दिन कमाई 100 करोड़ के आंकड़े छू सकती है. आपको बता दें कि फिल्म 2.0 फिल्म बाहुबली के बाद अब तक की सबसे ज्यादा रिलीज से पहले एडवान्स बुक की जाने वाली फिल्म बन गई है.
ये ‘दिल’ नहीं घर है! लम्बाई-चौड़ाई और वजन जानकर आपके भी दांत हो जायेंगे खट्टे
स्क्रीन्स की बात करें तो फिल्म को भारत में नॉर्थ इंडिया में लगभग 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में करीब फिल्म को 1200 स्क्रीन्स मिली हैं. इतना ही नहीं साउथ के कई इलाकों में फिल्म को अच्छी स्क्रीन्स मिली हैं. इसके अलावा फिल्म के सेटेलाइट राइट्स भी करीब 120 करोड़ रुपए में बिके हैं जिसमें डिजीटल प्लेटफॉर्म भी शामिल है.
#BookMyShow has sold 1.2 Million tix so far for #2Point0..
All-time No.2 after #Baahubali2
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 28, 2018
आपको बता दें कि 2.0 एशिया की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. इसके साथ ही ये भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसे डायरेक्ट 3D कैमरे से शूट किया गया है. इस फिल्म को 550 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में लायका प्रोडक्शन ने बनाया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत के साथ एक्ट्रेस एमी जैक्सन और आदिल हुसैन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
दर्शक इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शंकर जैसे डायरेक्टर में वो खूबी है जो दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींच लाएं. बता दें कि फिल्म के टिकट भी काफी महंगे हैं. मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में इस फिल्म के एक शो 1000-1,500 में बुक की जा रही हैं.