मप्र विधानसभा चुनाव : शिवराज ने डाला वोट, सरकार बनने का भरोसा जताया

सीहोर (मध्य प्रदेश)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जैत गांव में अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का भरोसा जताया।
मप्र विधानसभा चुनाव
चौहान ने बुधवार सुबह अपने गृह ग्राम जैत में पूजा-अर्चना की और उसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह व बेटे कार्तिकेय ने मतदान किया।

मतदान के बाद चौहान ने प्रदेश वासियों से मतदान की अपील करते हुए कहा, “यह चुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, इसलिए सभी लोग मतदान अवश्य करें।”
जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों, सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
चौहान ने भरोसा जताया कि भाजपा एक बार फिर बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी।
आज की स्थिति में कांग्रेस को 126-132 सीटें मिलनी चाहिए: दिग्विजय सिंह
बुधनी में चौहान का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण यादव से है।

LIVE TV