ICC की ताज़ा T-20 रैंकिंग जारी, इस भारतीय खिलाड़ी ने लगायी लंबी छलांग, जानें कौन हैं TOP-10
नमस्कार दोस्तों, पहले तो मैं आप सबका अपने चैनल मिस पॉपी में स्वागत करता हूं आप सभी जानते है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज समाप्त हो चुकी है. इस टी-20 सीरीज का नजारा दर्शकों ने भरपूर उठाया है.
इस सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिसबेन क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया था जिसमें डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रनों से हराया था.
दूसरा मुकाबला मेलबर्न ग्राउंड पर खेला गया था लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा ना हो सका जिसके कारण इसे रद्द किया गया था. तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला गया था जिसमें भारतीय टीम की तरफ से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला.
भारतीय टीम ने यह मुकाबला बड़ी आसानी से ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर की 2 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने इस श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर दिया.
वनडे विश्व कप से पहले स्कॉटलैंड का दौरा करेगा श्रीलंका
इस T20 सीरीज की बात करें तो शिखर धवन ने दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए जिसके चलते उनको मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से सम्मानित किया गया. आईसीसी की ताज़ा T20 रैंकिंग
आईसीसी की ताज़ा टी-20 रैंकिंग की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर बाबर आजम बने हुए है. लेकिन अगर बात शिखर धवन की करें तो इस सीरीज को खेलने से पहले शिखर धवन 16वें नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए थे.
बता दें इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के चलते उनको 5 स्थान का फायदा हुआ है जिसके साथ अब ये 5 स्थान लंबी छलांग लगाते हुए सीधे 11वें नंबर पर पहुंच गए है.