अगर हैं छोटी कार के शौक़ीन, तो ये गाड़ी देगी आपके सपनों को नई उड़ान
मंत्रालय ने बजाज Qute को 4 व्हीकल की कैटेगरी में जगह दे दी है। माना जा रहा है कि फरवरी में यह कार बाजार में दस्तक दे सकती है। बजाज की इस कार को कैब चालक और प्राइवेट कार मालिक दोनों ही खरीद सकते हैं।
इंजन की बात करें तो Bajaj Qute में 216 सीसी का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। जो 13 बीएचपी की पावर और 20 एनएम का टॉर्क देगा। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे। इसकी टॉप स्पीड 70kmph होने की उम्मीद है। कार को LPG और CNG विकल्पों में भी उतारे जाने की संभावना है। कंपनी का दावा है कि कार करीब 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
अगर आपके फ़ोन में भी है ये गेम, तो जरूर होगा बड़ा नुकसान
बजाज क्यूट कार की कीमत लगभग 2.5 रुपए के आस पास होने की संभावना है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह कार मारुति की आॅल्टो से 50 से 70 हजार रुपए तक सस्ती होगी। हालांकि इस रेंज में मारुति की आॅल्टो और रेनो की कार क्विड पहले से कबजा किए हुए हैं। तो इस कार को हो सकता है भारत में ग्राहक न मिलें।
26/11 जब आतंक ने खेला था मौत का खूनी खेल, जानें हमले के 10 साल बाद कितना सुरक्षित हुआ देश
इस कार को खरीदने का सिर्फ एक ही कारण हो सकता है और वो होगा इसका माइलेज जो कि आम आदमी की जेब पर बिल्कुल भी असर नहीं डालेगा। हालांकि क्यूट कार कई देशो में निर्यात की जा रही है। इस कार का निर्माण बजाज अपनी ऑटोरिक्शा बनाने वाली फैक्ट्री में कर रही है।