नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री की श्रीनगर में अलगाववादी नेताओं से मुलाकात, हुई ये अहम बातें
श्रीनगर। नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री केल मेग्ने बोंडेविक ने यहां शुक्रवार को वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की। अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने ट्वीट कर कहा, “बैठक सैयद अली गिलानी के हैदरपोरा आवास में हुई।”
ट्वीट के अनुसार, “नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री केली मेग्ने बोंडेविक और जेआरएल (संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व) के बीच फलदायी वार्ता हुई। नार्वे को पूरे विश्व में संघर्ष समाधान में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।
भारत के दुश्मन नंबर-1 के दरवाजे पर ठांय-ठांय! हमले के बाद चर्चा में दाऊद का ठिकाना
हमने बोंडेविक से रोजाना की हत्याओं को समाप्त कराने और बढ़ते कश्मीर विवाद का तत्काल समाधान निकालने में मदद देने का आग्रह किया।”
MP चुनाव में कौन रच रहा सिंधिया की सभाओं को ‘फुस्स’ करने की साजिश, हो गया खुलासा!
सैयद अली गिलानी बीते आठ वर्षो से अपने हैदरपोरा आवास में नजरबंद हैं।
देखें वीडियो:-