
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इसके साथ ही अगर आप भी सोच रही हैं कि आप अपनी बेस्ट फ्रेंड या कजिन की शादी में क्या पहने तो चलिए हम आपकी मदद करते हैं। बाजार शादियों की ड्रेसेस से खचाखच भरे हैं। यूं तो आपके पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है, लेकिन इस सब के बीच समस्या ये आती है कि इन ऑपशन्स में से हम किसी एक को नहीं चुन पाते। आज हम आपको कुछ लेटेस्ट फैशन टिप्स बताकर आपकी ये परेशानी थोड़ी कम कर देते हैं।
शादियों में रेड, ब्लू और गोल्डन कलर पहनना बहुत आम है। क्यों न इस वेडिंग सीजन आप कुछ नया ट्राई करें। इस सीजन जो रंग सबसे ज्यादा ट्रेंड में है वो है ग्रे कलर। तो इस बार पूराने रंगों को छोड़ कुछ नया ट्राई कर अपनी ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करें।
शादी के इस सीजन में बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने भी ग्रे कलर को बनाया अपनी पसंद। एक नजर डालते है कृति सेनन, अदिति राव हैदरी और डेजी शाह के लुक पर जिनके लुक से आप भी कुछ आइडिया ले सकती हैं।
कृति सेनन
कृति ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में सिल्वर ग्रे लहंगा पहना जिसपर बटरफ्लाई और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वर्क हो रखा है। इसके साथ उन्होंने नेट का दुपट्टा ले रखा है जो उनके ड्रेस के साथ परफेक्ट लग रहा है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सिल्वर झुमके कैरी किए हैं। आपको बता दें उनकी ये प्यारी ड्रेस Zara Umrigar ने डिजाइन किया है।
अदिति राव हैदरी
हाल ही में एक इवेंट में अदिति भी ग्रे कलर की ड्रेस में जलवे बिखेरते नजर आई। आप भी अगर अपनी दोस्त की शादी के लिए ड्रेस नहीं चुन पा रहे हैं तो अदिति के इस ड्रेस से आप आइडिया ले सकते हैं। फैशन क्रिटिक्स ने भी उनकी इस ड्रेस की तारीफ की है। अपने इस लुक के लिए अदिति ने बर्ड प्रिंट में ग्रे कलर का टयूनिक और शरारा सेट पहन रखा है। उन्होंने अपने इस गोल गले के आउटफिट को स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ टीम अप किया है। इसके अलावा बोल्ड रेड लिपस्टिक उनके लुक पर चार चांद लगाने का काम कर रही है।
डेजी शाह
सिर्फ लहंगा और शरारा जैसी हैवी ड्रेस में ही नहीं आप अगल कुछ लाइट ड्रेस पहनने का सोच रही हैं तो आप डेजी के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। हाल ही में डेजी भी ग्रे कलर के सूट में स्पॉट हुईं। डेजी द्वारा पहने गये ग्रे कलर के इस मिरर वर्क अनारकली सूट को रीता अरनेजा ने डिजाइन किया है। इस सूट के साथ उन्होंने सिल्वर स्ट्रेपी हील्स पहनी है और बालों को खुला रखा है।