…जब भाजपा की ‘मैडम’ ने रोक ली एंबुलेंस
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय के कालूकुंआ तिराहे पर शनिवार देर शाम उस समय राहगीर भौंचक्के रह गए, जब भाजपा की एक ‘मैडम’ ने मरीज लेकर अस्पताल जा रही एक सरकारी एंबुलेंस को बीच सड़क पर एक घंटे तक रोक लिया। दरअसल, यह वाकया शनिवार देर शाम बांदा शहर के कालूकुंआ तिराहे का है। एक सरकारी एंबुलेंस का चालक चिंताजनक हालत में एक मरीज को लेकर जिला अस्पताल जा रहा था।
उसने जैसे ही एंबुलेंस को आगे बढ़ाया, हमीरपुर जिले की भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष साधना सिंह (जो हमीरपुर में भाजपा की ‘मैडम’ के नाम से चर्चित हैं) की स्कॉर्पियों में एंबुलेंस से टकराने से मामूली खरोंच आ गई।
भाजपा विधायक के पति को महंगी पड़ी तहसीलदार के साथ की गई ये करतूत, पड़ गए लेने के देने
बस, इसी से गुस्साई भाजपा नेत्री ने एंबुलेंस को ओवरटेक कर बीच सड़क पर रोक लिया और करीब एक घंटे तक चालक से तकरार करती रहीं।
इस बीच चालक ने मरीज की बिगड़ी हालत का कई बार हवाला दिया, लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी और सड़क पर दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया। काफी देर बाद मरीज के साथ आए तीमारदारों (परिजनों) के हाथ-पैर जोड़ने और दंडस्वरूप कुछ रुपये देने के बाद ही एंबुलेंस अस्पताल पहुंच सकी।
प्रत्यक्षदर्शी रोहित और निर्भय सिंह मोंटी ने रविवार को बताया कि रात करीब 10 बजे एक सरकारी एंबुलेंस ऑक्सीजन लगे मरीज को लेकर कालूकुंआ तिराहे से सरकारी अस्पताल भर्ती कराने जा रही थी।
मरीज को अस्पताल पहुंचाने की जल्दबाजी में भाजपा का झंडा लगी स्कॉर्पियो गाड़ी (जिसके पीछे शीशे में ‘मैडम’ लिखा हुआ था) में एंबुलेंस की मामूली टक्कर से खरोंच आ गई। स्कॉर्पियो सवार मैडम ने एंबुलेंस को ओवरटेक कर बीच सड़क रोक लिया और वह करीब एक घंटे तक चालक से तकरार करती रहीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जाम में फंसे राहगीरों ने मैडम को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, “जानते नहीं हो, मैं हमीरपुर जिले की भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष हूं। वहां लोग मुझे ‘भाजपा की मैडम’ कहते हैं। गाड़ी मरम्मत की रकम दिए बिना एंबुलेंस यहां से एक कदम आगे नहीं जाएगी।”
बाइक रैली में विधायक ने नहीं पहना हेलमेट, जवाब में कहा पीछे वाले को जरूरत नहीं
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफी देर की तकरार से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। बाद में मरीज के साथ एंबुलेंस में सवार परिजनों ने मैडम के हाथ-पैर जोड़े और दंडस्वरूप कुछ रुपये भी दिए, तब कहीं वह अस्पताल पहुंच पाए।
इस घटना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, कालूकुंआ पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक से जानकारी जुटाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://youtu.be/B_VZ7s1aJPI