बलिया में बंदर की गोली मारकर हत्या, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में चार दिन पहले एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसे दफनाना दिया गया था।

बलिया

इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने शनिवार को बताया कि 13 नवंबर को गांव के राम नारायण नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसे जमीन में दफना दिया था।

पुलिस मुठभेड़ में घायल 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानें कैसे फंसे चंगुल में

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के रक्षक ने बंदर के शव को जमीन से निकालकर पशु चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम करवाया था।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का मंच टूटा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने के तीन निशान पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वन रक्षक की शिकायत पर गांव के राम नारायण के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध दर्ज कर थाने की पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV