पुलिस मुठभेड़ में घायल 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानें कैसे फंसे चंगुल में

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई एक मुठभेड़ में 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है। आजमगढ़ के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) विजय भूषण ने बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पहुंची जहानागंज थाने की पुलिस के ललकारने पर बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे सिपाही सोमनाथ यादव घायल हो गया।

उन्होंने कहा, “पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश भी घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान 50-50 हजार रुपये के इनामी आशीष यादव और प्रह्लाद के रूप में हुई है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का मंच टूटा

दोनों पर आजमगढ़, बलिया, मऊ और जौनपुर के अलावा कई जिलों में लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं।”

अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

विजय भूषण ने बताया, “घायल दोनों बदमाशों और सिपाही को इलाज के लिए मंडली अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए हैं।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV