सलमान खान के संग घुंघराले बालों में वाघा बॉर्डर पर नजर आई कटरीना

मुंबई.बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का फर्स्ट ऑफिशियल लुक रिलीज कर दिया गया है. सलमान ने खुद ही इसे अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है.

तस्वीर में वाघा बॉर्डर पर गेट के पास सलमान खान और कटरीना कैफ खड़े नजर आ रहे हैं. हाल ही में यह खबर आई थी कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने लुधियाना में वाघा बॉर्डर का हूबहू सेट खड़ा कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BqL-mCBA932/?utm_source=ig_embed

इस तस्वीर के कैप्शन में अली ने लिखा, ”एक शख्स और देश का सफर एक साथ भारत में सलमान खान , कैटरीना कैफ , सुनील ग्रोवर और दिशा पाटनी के साथ.”

ऋतिक ने छठ पूजा पर वीडियो साझा कर कहा- अब समझ आया इसका महत्व

बात करें फर्स्ट लुक की तो इसे पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटे के भीतर इसे 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. फिल्म में सलमान और कटरीना के लुक का भी इसी पोस्टर से अंदाजा लग रहा है. सलमान जहां कोट पैंट पहने नजर आ रहे हैं वहीं कटरीना साड़ी पहने और ऊपर से शॉल डाले घुंघराले बालों में नजर आ रही हैं.

फिल्म ने करीब शूटिंग के 50 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म में दिखाया जाने वाला वाघा बॉर्डर असल में एक सेट है जिसे लुधियाना के बल्लोवल गांव में इसका सेट बनाया गया है. फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के चर्चित बॉर्डर पर शूटिंग की इजाजत न मिलने के कारण पंजाब के गांव में इसका सेट बनाने का फैसला लिया गया. फिल्म के सेट के लिए किसानों से उनके कुछ खेत किराए पर लिए गए . जिसके बाद करीब 20 दिन में सेट तैयार किया गया है.

LIVE TV