आज से करें ‘दुधवा’ का दीदार, नए मौसम में दिखेगा नया रूप

रिपोर्ट- मो. यासीन

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश का विश्व प्रसिद्ध  दुधवा नेशनल पार्क जो की  नेपाल की सीमा से लगा हुआ है। उसका आज शुभारम्भ होने जा रहा है। आज से सैलानी दुधवा जंगल का दीदार कर सकेंगे।

दुधवा

आपको बता दे की बारिश की वजह से  दुधवा पार्क 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। और  15 नवम्बर से  नये रंग रोगन के साथ दुधवा में  पर्यटकों की आवाजाही शूरु हो जाती है।

देश विदेश के जीव-जन्तु प्रेमी दुधवा के अदभुत  नज़ारो के लिए एडवांस में थारु हटो की ऑनलाइन  बुकिंग कराते है। उत्तर  प्रदेश के  दुधवा नेशनल पार्क में दुर्लभ जीवजन्तु जैसे टाइगर, लेपर्ड, हाथी, भालू,हिरण,बारासिंघे, गैंडे आदि व् साठे 4 सौ प्रजातियों की दुर्लभ चिड़ियों की चहचाहट पर्यटकों का मन मोह लेती है गाइडो द्वारा पर्यटकों को घुमाया जाता है।

सैलानी पार्क में 14 थारु हट, वीआईपी सूट, सठियाना, सलूकापुर, बनकटी, किशनपुर, बेलरायां व्  दुधवा में बने  गेस्ट हॉउस, डॉर्मेटरीस  को ऑन लाईन बुक करा दुधवा का लुत्फ़ ले सकते है। खाने पीने के लिये कैंटीन की व् घूमने के लिये पालतू हाथी व्  खुली जिप्सियों का प्रयोग कर सकते  है।

अगर वैज्ञानिकों की यह खोज हुई सफल, तो भारत में तेल बिकेगा पानी के भाव

दुधवा नेशनल पार्क में बने  सारे हट रंग रोगन के साथ पर्यटकों के आगमन के  लिए  तैयार है। दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डाइरेक्टर रमेश कुमार पाण्डेय के अनुसार पार्क में पोलीथीन पर प्रतिबंध  लगा दिया गया  है अब पर्यटक पार्क द्वारा निर्मित झोले ही ले जा सकेंगे।

LIVE TV