‘द बिग बैंग थ्योरी’ का फिनाले भावुक कर देने वाला होगा : जॉनी गैलेकी
लंदन| हास्य-व्यंग्य से भरपूर लोकप्रिय टीवी शो ‘द बिग बैंग थ्योरी’ के अभिनेता जॉनी गैलेकी का कहना है कि शो का फिनाले एपिसोड इसके कलाकारों और दर्शकों को भावुक कर देगा। जॉनी इस शो में लियोनार्ड हॉफस्टैडर की भूमिका में हैं। इस शो का समापन अगले साल होने वाला है।
वेबसाइट ‘मेट्रो डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, इस बात पर विराम लगाते हुए कि इसके किरदार शेल्डन कूपर (जिम पार्सन) के बिना स्पिन-ऑफ बनेगा, जॉनी ने स्वीकार किया कि अंतिम दृश्यों को फिल्माने के दौरान शो के कलाकार भावुक होने के लिए तैयार हैं।
सारा का टूटा दिल करना चाहती थी रणवीर कपूर से शादी, वीडियो में खोला राज
जॉनी ने ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ से बातचीत में कहा, “अंतिम एपिसोड कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम कई सालों से बात करते आ रहे हैं और इसमें कई बदलाव व विकल्प हैं।”
उन्होंेने कहा, “मैं बस उम्मीद करता हूं कि हम अंतिम एपिसोड में जो कुछ भी कर रहे हैं यह सभी पात्रों को रोते हुए न्यायसंगत ठहराएगा क्योंकि मैं जानता हूं कि कलाकार ऐसा करेंगे।”
शो में जिम पार्सन्स, कुणाल नय्यर, मेलिसा राउच आदि कलाकार भी हैं। शो के 12वें व आखिरी सीजन का प्रसारण अमेरिका में सितंबर में होगा।