सारा का टूटा दिल करना चाहती थी रणवीर कपूर से शादी, वीडियो में खोला राज

मुंबई.बॉलीवुड के नबाव सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में सारा ने  करण जौहर अपने फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के 6वें सीजन ने एक बड़ा खुलास कर दिया हैं.

सारा ने बताया की वे किससे शादी करना चाहती हैं और किसको डेट करना चाहती हैं. शो में सारा अली खान इस शो में अपने पापा सैफ अली खान के साथ पहुंची हैं. इस एपिसोड का टेलिकास्ट आने वाले रविवार को किया जाएगा. लेकिन इससे पहले इस शो के कुछ क्लिप्स सामने आए हैं.

https://www.instagram.com/p/BqDDz5SnXer/?utm_source=ig_embed

स्टार वर्ल्ड की ओर से जारी हुए एक वीडियो में सारा अली खान कहती दिख रही हैं कि वो रणबीर कपूर से शादी करना चाहती हैं और कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं. वीडियो में सारा के पापा सैफ के साथ हैं,और जब करण जौहर सैफ से पूछ रहे हैं कि अपनी बेटी के ब्वॉयफ्रेंड से वो क्या तीन सवाल पूछना चाहेंगे.

https://www.instagram.com/p/BqDDb6FnSFW/?utm_source=ig_embed

इसके जवाब में सैफ ने कहा कि वो लड़के से पहले उसके पॉलिटीकल व्यू पूछेंगे उसके बाद दूसरा सवाल ड्रग्स यानी नशे से जुड़ा हुआ होगा. वहीं, तीसरे सवाल को लेकर करन ने कहा अगर मैं होता तो पैसों को लेकर भी एक सवाल पूछता.

इसके बाद सैफ ने कहा मेरा अगला सवाल पैसों को लेकर होगा. अगर तुम्हारे पास पैसे हैं तो तुम ले जाओ. सैफ के इस जवाब पर सारा हंस पड़ी और कहा कि ये बहुत बुरा है. ऐसा नहीं कहना चाहिए.

Big Boss-12: गेम के दौरान प्रीति जिंटा ने दिलाई सलमान को ऐश्वर्या राय की याद

सारा की एक नहीं बल्कि दो फिल्में इसी साल रिलीज होने जा रही हैं.

LIVE TV