डिप्रेस्सन ने नया गाना लिखने को प्रेरित किया : केटी पैरी

लॉस एंजेलिस| गायिका केटी पैरी का कहना है कि वह खुद अवसाद से जूझ चुकी हैं इसलिए वह अपने गाने ‘वेविंग थ्रू ए विंडो’ से कनेक्टिड हैं। पैरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “29 अप्रैल, 2017 को मैंने ब्रॉडवे पर ‘डियर इवान हैन्सेन’ देखा और मैं हमेशा के लिए भावनात्मक रूप से उससे जुड़ गई।

मेरी खुद की जिंदगी में भी मैंने अवसाद का सामना किया है और अन्य लोगों की तरह यह लड़ाई खुद की लड़ी है।”

किंग खान से न मिल पाया फैन्स खुद का मारा ब्लेड

उन्होंने कहा, “उस रात, मैं विशेष रूप से गाने ‘वेविंग थ्रू ए विंडो’ से प्रभावित हुई। यह मेरे उस मानसिक अकेलेपन को दर्शाता है।”

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, केटी इससे इतना कनेक्टिड है कि उन्होंने इसे डिलक्स साउंडट्रैक पर भी रिकॉर्ड किया।

LIVE TV