किंग खान से न मिल पाया फैन्स खुद का मारा ब्लेड

मुंबई.बॉलीवुड स्टार्स के फैन्स की दीवानगी की खबरें आये दिन आती रही है. अभिनेता शाहरुख़ खान के दीवानों की तो कामी नहीं है. ऐसे में कल किंग खान ने अपना 53वा बर्थडे मनाया है.

अपने बर्थडे पर शाहरुख खान ने बांद्रा स्थित अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान दो ऐसी घटनाएं घटी जिसने फैंस के मजे को किरकिरा कर दिया.

पहला हादसा तब हुआ जब कोलकाता से आए मोहम्मद सलीम नाम के एक फैन ने खुद पर ब्लेड से वार कर घायल कर लिया. इसके बाद मौजूद पुलिस उसे इलाज के लिए नज़दीक के भाभा अस्पताल ले गई.

सूत्रों के मुताबिक इस शख्स ने शाहरुख खान से न मिल पाने की वजह से ऐसा किया. उधर फ़िल्म धड़क में जाह्नवी कपूर के साथ अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके ईशान खट्टर जैसे ही शाहरुख के घर से बाहर निकले फैन्स ने उनकी गाड़ी को घेर लिया.

हर कोई ईशान की एक झलक देखना चाहता था. जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. बहरहाल रविवार तड़के तक किंग खान के घर दीवाली की पार्टी चलती रही.

https://www.instagram.com/p/Bpum6DqHR1e/?utm_source=ig_embed

हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर मन्नत के बाहर भारी पुलिस बल के अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी को भी रखा गया था. मुम्बई पुलिस ने शनिवार तड़के एक रेस्तरां में समयसीमा के उल्लंघन को लेकर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी रुकवा दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुम्बई में रात एक बजे के बाद रेस्तरां चालू नहीं रह सकते.

‘Notes of a Dream…’ मेरे लिए एक यात्रा हैं : ए.आर. रहमान

LIVE TV