दीपावली का ना पड़े लोगों की तबीयत पर असर, प्रशासन ने लिया एक्शन
रिपोर्ट– अनिल सनवाल
अल्मोड़ा। खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला प्रशासन की टीम में एसडीएम विवेक रॉय के नेतृत्व में दीपावली पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावट के अंदेशे के चलते नगर क्षेत्र की विभिन्न मिष्ठान की दुकानों का निरीक्षण करके मिठाईयों के सैंपल लिये। यह रिपोर्ट आगे जांच के लिए भेजी जायेगी।
टीम ने शहर की प्रसिद्ध मिठाई की दुकानों मे छापामरी कर सैंपल भरे। टीम ने बारीकी से अलग अलग किस्म की मिठाईयों की जांच की एसडीएम विवके रॉय ने कहा कि दीपावली सीजन को लेकर यह अभियान चलाया गया है।
गल्ला व्यापारी को गोली लगने से हुआ बुरा हाल, शव का चेहरा देख डर जाएंगे आप
उन्होंने कहा कि यह सैंपल लैब को भेजे जायेंगे। इसके बाद लैब से जो रिपोर्ट आयेगी उस आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।