बिग बॉस12 में फिर पहुंची सपना, कंटेस्टेंट के बीच मचाया तहलका

मुंबई.टीवी रियलिटी शो बिग बॉस12 में दिवाली के मौके पर एक ऐसे गेस्ट आने वाली हैं. जिन्होंने इंटरनेट की दुनिया में अपने डांस से सनसनी मचा दी हम बात कर रहे हैं बिग बॉस सीजन 11 कंटेस्टेंट और मशहूर डांसर सपना चौधरी की.

सपना चौधरी का तहलका इन दिनों हर ओर जोर-शोर से मच रहा है. भोजपुरी, पंजाबी, हरियाणवी, बॉलीवुड के अलावा अब सपना चौधरी टीवी पर भी धमाल मचाने जा रही हैं. हरियाणवी छोरी का डांसिंग अंदाज इतना जुदा है कि उनके जैसा डांस करते ही सपना चौधरी का नाम जुबां पर आ जाता है.

ZERO का ट्रेलर देख बउआ सिंह से मिले ‘फिरंगी’, किया ये ट्वीट

बिग बॉस सीजन 11 में अपने खेल से फैन्स का दिल जीतने वाली सपना चौधरी इस बार यानी सीजन 12 में एंट्री लेने जा रही हैं. इस बार वह कोई कंटेस्टेंट के रूप में नहीं बल्कि दिवाली के मौके पर एक गेस्ट के तौर पर आएंगी.

सपना चौधरी के इस गाने को सुनते ही बिग बॉस में मौजूद घर के सदस्य बिल्कुल क्रेजी से हो जाते हैं और जब वह उन्हें एक्टिविटी एरिया में देखते हैं तो सभी कंटेस्टेंट खुशी से नाचना शुरू कर देते हैं.

वैसे भी सपना चौधरी का जादू सोशल मीडिया पर सिर चढ़कर बोलता है. सपना चौधरी वीडियो शर्तिया तौर पर धूम मचाते हैं और यह मायने नहीं रखता है कि वीडियो पुराने हैं या नहीं. सपना चौधरी आज देश के हर हिस्से में शो कर रही हैं, और कई भाषा की फिल्मों में हाथ आजमा रही हैं.

सपना चौधरी बॉलीवुड में स्पेशल सॉन्ग कर चुकी हैं और अभय देओल स्टारर फिल्म ‘नानू की जानूं’ में उनका आइटम नंबर काफी पॉपुलर हुआ था.

 

LIVE TV