ZERO का ट्रेलर देख बउआ सिंह से मिले ‘फिरंगी’, किया ये ट्वीट

मुंबई.सुपरस्टार आमिर खान ने शाहरुख की आगामी फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर देखने के बाद कहा कि इस फिल्म में शाहरुख एकदम छा गए हैं। आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहरुख एक बौने की भूमिका में हैं। इसमें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं।

फिल्म की स्पेशल ट्रेलर स्क्रीनिंग बुधवार को हुई, जिसमें आमिर मुख्य मेहमानों में से एक थे। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म की टीम और कलाकारों की प्रशंसा की।

आमिर ने ट्वीट कर कहा, “मैंने ‘जीरो’ का ट्रेलर देखा। सिर्फ एक शब्द..बेहतरीन! आनंद एल राय को धन्यवाद। कैटरीना शानदार हैं। अनुष्का शर्मा अविश्वसनीय हैं! शाहरुख आपने खुद को ही मात दे दी। फिल्म देखने के लिए बेताब हूं।”

 

शाहरुख ने शुक्रवार सुबह आमिर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘ठग की तरफ से हग।”

 

बतादें शाहरुख खान की जीरो और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान भी शामिल हैं. तकरीबन 250 करोड़ रुपये के बजट से बन रही ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और 200 करोड़ रुपये के बजट से बन रही जीरो, दोनों ही अपने आप में बड़ी फिल्में हैं. हालांकि इन दोनों ही फिल्मों से एक दूसरे को कोई खतरा नहीं हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट में काफी फर्क है. आमिर-अमिताभ की ठग्स जहां 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है वहीं शाहरुख-कटरीना की जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

Rocketry Teaser: 20 साल पहले ही मंगल पर पहुंच सकता था भारत

फिल्म में शाहरुख खान , अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसे सुपरस्टार्स हैं. फिल्म का निर्देशन आनंग एल राय ने किया है और रेड चिली एंटरटेनमेंट के साथ कलर येलो प्रोडक्शन्स ने इसका निर्माण किया है.

LIVE TV