आखिर क्यों दिया FTII से अभिनेता अनुपम खेर ने इस्तीफा?

मुंबई.भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) अध्यक्ष पद से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इस्तीफा दे दिया है.

सूत्रों की माने तो उन्होंने इंटरनेशनल टीवी शो में व्यस्तता का जिक्र करते हुए इस चेयरमैन पद से एफटीआईआई से इस्तीफा दिया है.

बता दें, अक्टूबर 2017 में गजेंद्र चौहान को हटाए जाने के बाद एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर को FTII के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी। गजेंद्र चाहौन के कार्यकाल में एफटीआईआई काफी विवादों में रहा था.

Anupam-Kher-home-address

अनुपम खेर को साल 2004 में भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए पद्मश्री और साल 2016 में कला क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है.

गौरतलब है कि गजेंद्र को 2015 में FTII का चेयरमैन बनाया गया था, तब कैंपस में काफी विरोध-प्रदर्शन हुआ था. उस समय भी बीजेपी सरकार ने उन्हें हटाने से मना कर दिया था.

फिर साथ नजर आएंगे रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, 2019 में होगी फिल्म रिलीज

उस दौरान 139 दिनों तक छात्रों ने हड़ताल की थी, जिनमें से कुछ ने अनशन भी किया था. चौहान की काफी आलोचना उनके कैंपस से बाहर रहने को लेकर भी हुई थी. यही नहीं फिल्म जगत के लोगों ने भी गजेंद्र की योग्यता को लेकर सवाल उठाया था.

कुछ इस अंदाज में मनाया अनन्या पांडे ने अपना 20वें बर्थडे, Video & Photo Viral

छात्रों ने उस समय पुणे से लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर तक विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया था. गौरतलब है कि FTII के चेयरमैन का कार्यकाल 3 साल का होता है.

LIVE TV