पात्रा ने अंसारी से माफी मांगने की मांग की, पटेल के रुख पर मौन

भोपाल| भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और मध्यप्रदेश चुनाव के मीडिया प्रभारी संबित पात्रा ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा भारत विभाजन को लेकर दिए गए बयान पर आक्रोश जाहिर करते हुए अंसारी से माफी मांगने की मांग की है।

 संबित पात्रा ने पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी

वहीं, पात्रा ने भारत विभाजन के समय सरदार पटेल के रुख पर मौन साध लिया। भाजपा के नए मीडिया सेंटर में शनिवार की रात बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में पात्रा ने कहा, “पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक पुस्तक के विमोचन के समय विवादित बयान दिया है, जिसमें अंसारी ने कहा है कि भारत विभाजन के लिए सिर्फ पाकिस्तान, जिन्ना और अंग्रेजी ही दायी (जिम्मेदार) नहीं है, इसके लिए हिंदुस्तान और हिंदुस्तानी भी दायी हैं।”

यह भी पढ़ें:  पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए : जनरल बिपिन रावत

अंसारी के बयान का जिक्र करते हुए पात्रा ने कहा, “अंसारी ने कहा है कि भारत के विभाजन के लिए सिर्फ जिन्ना दायी हैं, ऐसा नहीं है, सरदार पटेल भी भारत के विभाजन के लिए दायी हैं।”

पात्रा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक रखने का प्रयास किया है, अंसारी को इस बयान के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए, माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: जहां से चले वहीं पहुंच गए तारिक अनवर, शायद सोनिया को मान लिया अपना

पात्रा से जब सवाल किया गया कि क्या पटेल ने भारत के विभाजन का विरोध किया था? तो उन्होंने पटेल द्वारा देश की एकता के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र किया, मगर पटेल के रुख पर कुछ नहीं कहा।

LIVE TV