करवा चौथ के दिन जवान की मौत से टूटा परिवार पर कहर, मौत का कारण बना सस्पेंस
रिपोर्ट- जावेद चौधरी
गाजियाबाद। एक तरफ जहां पूरा देश करवा चौथ की खुशी मना रहा है। वहीं गाजियाबाद में एक सीआरपीएफ के जवान की पत्नी और परिवार मातम में डूबा है। क्योंकि सीआरपीएफ के जवान की संदिग्ध मौत हो गई है।
मध्य प्रदेश के नीमच में तैनात पंकज चौधरी कि 3 दिन पहले ड्यूटी के दौरान कमरे में लटकी हुई लाश मिली थी। सीआरपीएफ ने इसे आत्महत्या बताया। और बीती देर रात मुरादनगर स्थित पंकज चौधरी के घर पर उनकी लाश को भेज दिया गया।
बीजेपी सांसद का बयान, भारत में जन्म लेने और रहने वाला हर नागरिक हिंदू है
पंकज के परिवार का आरोप है कि आत्महत्या का मामला नहीं हो सकता है। इसके पीछे जांच होनी चाहिए। और पंकज चौधरी को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। इसलिए उन्होंने पंकज की डेड बॉडी लेने से इंकार कर दिया है। प्रशासन और स्थानीय विधायक उन्हें समझाने में लगे हैं।