
मुंबई।बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में आपना इलाज करा रहे हैं। उनके साथ बेटे रणबीर कपूर भी मौजूद हैं। ऋषि कपूर से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई फिल्मीं सितारे उनसे मुलाकात करने पहुंचें।
बता दें कि ऋषि कपूर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की जिसमें उनके पसंदीदा हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट-डी-नीरो साथ में बेटे रणबीर कपूर दिखाई दे रहे हैं। वे इस तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में ऋषि ने अपनी फीलिंग्स लिखी हैं।
उन्होंने लिखा कि वाओ मोमेंट बिना किसी प्लान के रॉबर्ट डी नीरो से हुई मुलाकात। वह रणबीर को जानते हैं क्योंकि वह उनसे और अनुपम खेर से मिल चुके हैं।
आलिया ने मां का इस तरह मनाया बर्थडे, जानकर आपकी आंखों से छलक उठेंगे आंसू
बताते चलें कि रणबीर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में अलिया भाट के साथ नज़र आएंगे साथ ही वह आने वाली फिल्म ‘शमशेरा’ दमदार रोल में दिखाई देंगे। अगर हम बात करें ऋषि कपूर की तो कुछ दिनों पहले उनके बारे में हुमेर्स थे कि उनके बाल सफ़ेद हो गए हैं जिस पर उनकी प्रतिक्रिया आयी है। उन्होंने कहा है कि “मेरे बाल अवान कॉन्ट्रेक्टर ने डाई किए हैं, जो एक फिल्म के लिए हैं। इस अनाम फिल्म को हनी त्रेिहान प्रोड्यूस और हितेश भाटिया डायरेक्ट कर रहे हैं। इस सफाई पर भरोसा करें.”