
मुंबई। अभी हाल में ही मी टू अभियान ने तहत अपने लिए आवाज़ उठाने वाली आलिया भट्ट की मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान का आज बर्थडे है। उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक आदमी ने उनके साथ गलत काम करने की कोशिश की थी। आप को बता दें कि एक्ट्रेस सोनी राजदान गुनाह, गुमराह, सारांश और राजी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
उनके जन्मदिन पर उनकी बेटी यानि आलिया भट्ट ने उनका बर्थडे कुछ खास अंदाज़ में मनाया आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सोनी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में सोनी काफी यंग नजर आ रही हैं। और उनके पति महेश भट्ट उनके साथ खड़े हैं। तस्वीर के कैप्शन में आलिया ने इमोशन्स से भरा एक मैसेज लिखा। आलिया ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी खूबसूरत-खूबसूरत मम्मी। शुक्रिया भीतरी खूबसूरती को बाहर पेश करने की मिसाल बनने के लिए। शब्दों की कोई सीमा नहीं है जो यह बयां कर सके कि मैं कितनी खुशकिस्मत हूं कि आप जैसी मां, दोस्त और डाइट पार्टनर पाकर।
विधान भवन के सामने पति-पत्नी और बेटी ने किया आत्मदाह का प्रयास, वजह जानकार उड़े प्रशासन के होश
दिन में 10 लाख बार भी यदि इस बात को कहूं तो भी काफी नहीं होगा। लेकिन मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मां.” आप को बता दें कि आलिया की जल्द एक फिल्म आने वाली है जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। साथ ही वे फिल्म ब्रह्मास्त्र और कलंक में भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। आपको बता दें यहीं वह फिल्म में जिसकी शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर के साथ उनका प्यार परवान चढ़ा।