दंबगो ने घर में घुसकर की युवतियों से मारपीट, पुलिस कम्पलेन करने पर दी जान से मारने की धमकी

रिपोर्ट विजय कुमार
शाहजहांपुर। दो युवतियों के साथ दबंगों द्वारा छेड़छाड़ की घटना के साथ साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 6 दबंगों ने घर में घुसकर अपने हथियारों से जान से मारने की धमकी देने के साथ साथ मारपीट ही नहीं की बल्कि छेड़छाड़ करने के बाद घर में दिव्यांग मां की रखे 30 हजार रूपये भी लूट लिए।

दबंगों द्वारा छेड़छाड़ की घटना

घटना शहर चौक कोतवाली के जामा मस्जिद के पास की है। जहां दिव्याग मां की नींद में शोर कर खलल डाल रहे पडोसी दबंगो से जब युवती ने बिरोध किया तो 6 हथियारो से लैस दंबगो ने युवतियों के घर में उनके साथ जमकर मारपीट की और दिव्यांग मां के इलाज के लिये रखे तीस हजार रूपये लूट लिये।

यह भी पढ़ें: शादी में गाड़ी ना मिलने पर दुल्हे के घर वालों ने की शर्मनाक हरकत, पुलिस ने भी खड़े किए हाथ

घटना की बात 100 डायल की पुलिस भी आई और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया लेकिन उनको पुलिस ने दबंगो को छोड़ दिया। वही मामला अधिकारियों के संज्ञान आने के बाद 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने पर दबंग युवतियों को फिर एक बार डरा धमका रहे हैं कि केस वापस नहीं लिया तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। दबंगई के चलते घर में युवतिया दहशत में हैं और घर से बाहर नहीं निकल पा रही हैं।

यह भी पढ़ें: ममता ने CBI को दिया नया नाम “बीजेपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन”

LIVE TV