यहां पर अभी भी जिन्दा है रावण! लाख कोशिशों के बाद भी नहीं पराजित कर पाए राम-लक्ष्मण

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान में दशहरा उत्सव के दौरान यहां बनाया गया रावण का पुतला आधा ही जल सका।

रावण

रामलीला मैदान में रावण का 80 फीट ऊंचा पुतला बनाया गया था। इस दौरान हजारों की भीड़ मेले में मौजूद थी, तभी तय समय के मुताबिक नौ बजे के आसपास रावण दहन के लिए अग्निबाण छोड़ा गया, लेकिन रावण किसी कारणवश आधा ही जल सका।

काफी कोशिशों के बाद जब रावण का पुतला नहीं जल सका तो उसे नीचे गिरा दिया गया और हादसे से बचने के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ियों द्वारा उस पर पानी की बौछार की गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहली बार ऐसा हुआ है कि यहां बुराई के प्रतीक रावण का पुतला पूरा नहीं जल पाया। वहीं लोग उसकी हड्डी इकठ्ठा करने के लिए उसके पास जाने की कोशिश में एक-दूसरे को धक्का देकर पुतले के पास जाने लगे।

यह भी पढ़ें:- सामने आया लव जिहाद का सनसनीखेज मामला, माँ-बेटी ने सुनाई ऐसी दास्तां कि उड़ गये सबके होश

चूंकि रावण पूरा नहीं जला था और उसमें लगे पटाखों में अचानक आग लगने की आशंका और भीड़ के हादसे की चपेट में आने को लेकर तुरंत फायर विभाग की टीम ने पुतले पर पानी की बौछार कर उसमें लगे पटाखों को नष्ट करने में जुट गई।

यह भी पढ़ें:- विजयदशमी के दिन रावण की पूजा और 10,000 दलितों के धर्म परिवर्तन का कनेक्शन

इस दौरान भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि अग्निशमन कमिर्यो को पुतले के पास आ रहे लोगों पर पानी की बौछार कर हटाने की कोशिश भी की गई। इस दौरान काफी अफरातफरी मची रही।

देखें वीडियो:-

LIVE TV