करवाचौथ के मौके पर पति को खुश करने के लिए चुनें इस तरह की पायल

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। अब एक के बाद एक त्योहार आएंगे और उन्हें बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा। महिलाओं का सबसे पसंदीदा त्योहार बस आने को है। अरे घबराएं नहीं महिलाओं के त्योहार का मतलब है करवाचौथ । इस साल करवाचौथ का त्योहार 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस त्योहार पर महिलाएं अपने लिए किस तरह के आभूषण खरीदें।

पायल

आजकल बाजार में ड्रेस के हिसाब से पायल उपलब्ध है। पायल, बिछुआ, मंगलसूत्र शादीशुदा महिला का सबसे महत्वपूर्ण गहना होता है। महिलाएं यह सभी चीजों को खरीदने के लिए तैयारियां पहले से ही शुरू कर देती हैं। ताकि समय पर किसी बी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़ें।

इस त्योहार पर कुछ महिलाएं साड़ी पहनती है तो कुछ लहंगा। लेकिन आजकल की नवविवाहित लड़कियां तो सूट भी पहनने लगी है। अब ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत ये आती है ड्रेस के हिसाब से किस तरह की पायस या बिछुआ चुनें।

यह भी पढ़ें- बदलते मौसम में इस तरह से आपकी हिफाजत करेगी मुलेठी, जानें कैसे

आजकल तो ऐसी भी पायल आ रही है जो पायल और बिछुआ एक साथ ही जुड़ी हुई होती है। इस तरह की पायल आपके आपके लुक को एकदम से चार चांद लगाने का काम करती है।

इसके अलावा घुंघुरू वाली झालर से बनी पायल भी आजकल काफी ड्रेंड में है साथ ही इसकी छन-छन की आवाज भी सुनने में काफी आकर्षक लगती है।

LIVE TV