कमलनाथ ने कहा कि नीयत साफ नहीं, वे नर्मदा-गंगा क्या साफ करेंगे, घेरे में वो भी आये जिन्हें नहीं आना चाहिए था!

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और सरकार पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि जिनकी नीयत साफ न हो, वे नर्मदा और गंगा नदी को क्या साफ करेंगे।

Kamal Nath

कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, “राज्य में बीते 15 साल से जनता भाजपा के शासन को देख रही है। सरकार ने नर्मदा-क्षिप्रा और गंगा नदी को साफ करने की बात की थी, मगर ऐसा हुआ नहीं, क्योंकि जिन लोगों की नीयत साफ न हो, वे नर्मदा और गंगा नदी को क्या साफ करेंगे।”

यह भी पढ़ें:- ले.जनरल शाह ने 2002 के गुजरात दंगों पर फिर कर दिया ये खुलासा, ‘खरा सच’ आएगा सामने?

एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि नर्मदा नदी को साफ करने की बजाय रेत खनन का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- अमित शाह की ये बात हर भाजपा कार्यकर्ता को कर देगी खुश, खिल जाएंगे चेहरे

जो पकड़ने जाता है, उसकी हत्या कर दी जाती है। प्रदेश की जनता इनकी मंशा और कार्यशैली को अच्छी तरह समझ गई है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV