
रुद्रपुर, (उधमसिंह नगर)। दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर आंधी से एक पेड़ चलती इनोवा कार पर गिर गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
आंधी ने उजाड़ा परिवार
रामपुर (यूपी) निवासी अक्षत अग्रवाल परिवार समेत दो कार से जागेश्वर के लिए निकले थे। एक कार में उनकी पत्नी पल्लवी (27 वर्ष) और बेटा अभि (तीन वर्ष) अग्रवाल सवार थे, जबकि दूसरी कार में अक्षत अन्य के साथ थे।
सुबह करीब 11 बजे रुद्रपुर में दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर टांडा जंगल में संजय वन के पास तेज तूफ़ान चलने लगा। आंधी से एक पेड़ उनकी इनोवा कार पर गिरा जिसमें पल्लवी अग्रवाल, अभि अग्रवाल और चालक की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि अक्षत अग्रवाल (30 वर्ष) और अक्षत के पिता धर्मेंद्र अग्रवाल (51 वर्ष) घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ काटकर शव बाहर निकाले गए।