योगी के विधायक ने रंगदारी ना मिलने पर खनन अधिकारी के साथ किया कुछ ऐसा, जिससे फैल गयी दहशत
रिपोर्ट-बी.डी. मिश्रा
बाँदा। BJP विधायक ब्रजेश प्रजापति का कारनामा– बुंदेलखंड के बाँदा में सत्तापक्ष के विधायक का रंगदारी वसूली और ज़बरदस्त गुंडई सामने आयी है। बाँदा के दबंग तिंदवारी विधायक ब्रजेश प्रजापति ने अपने हथियारबंद गुर्गो के साथ सर्किट हाउस में खनन अधिकारी को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की है।
खनन अधिकारी से प्रति मौरंग खदान चलाने के एवज़ में लाखो रूपये रंगदारी मांगी और खनन अधिकारी के मना करने पर विधायक और उसके गुंडों ने जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित खनन अधिकारी भागकर डीएम आवास पहुंचे और डीएम को इस गुंडई की जानकारी दी लेकिन सत्तापक्ष का मामला होने के चलते डीएम ने दो घंटे की मीटिंग के बाद खनन अधिकारी को विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति दी और रात 12 बजे के बाद पीड़ित खनन अधिकारी ने कोतवाली जाकर विधायक के खिलाफ तहरीर दी है। वहीँ देर रात तक इस मामले में कोई भी उच्चाधिकारी फिलहाल बोलने को तैयार नहीं मिला।
दरअसल बाँदा में अक्टूबर माह में बालू की 41 खदाने शुरू की जानी है और इसी के चलते तिंदवारी विधायक ब्रजेश प्रजापति ने खनन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को रात 8;३० बजे वार्ता के नाम पर सर्किट हाऊस बुलाया था। खनन अधिकारी के मुताबिक़ विधायक ने उनसे प्रति खदान पच्चीस लाख रूपये दिलवाने की मांग की जिस पर खनन अधिकारी ने असमर्थता जताई और इसी गुस्साए विधायक ब्रजेश प्रजापति और उसके दर्जन भर हथियारबंद गुंडों ने कमरे का दरवाज़ा बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें: थम गयी पेट्रोल दामों की रफ़्तार, डीजल की महंगाई जारी
खनन अधिकारी और उनके ड्राइवर से मोबाइल छीन कर उन्हें जमकर लात घूंसो से पिटाई की। विधायक के चंगुल से किसी तरह छूटकर खनन अधिकारी सर्किट हाउस से भागे और डीएम के आवास पहुंचकर अपनी आपबीती बतायी। लेकिन मामला सत्तापक्ष से जुड़ा होने के चलते खनन अधिकारी और अन्य उच्चाधिकारी तीन घंटे तक मीटिंग करते रहे और रात 12;30 पर डीएम के आदेश पर पीड़ित खनन अधिकारी ने कोतवाली जाकर मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने आरोपी बीजेपी विधायक ब्रजेश और उसके आधा दर्जन अज्ञात गुर्गो के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,353,342,323,504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वहीँ दहशतज़दा पीड़ित खनन अधिकारी का कहना है कि आरोपी विधायक इसके पहले भी बालू खदानों से पैसा दिलवाने का दबाव दाल रहे थे और आज सर्किट हाउस में बुलाकर प्रति खदान 25 लाख रूपये देने और पैसा न देने वाले पट्टाधारकों की खदाने बंद करने का दबाव डाला और उनके मना करने पर उनके साथ खुद विधायक और उसके गुंडों ने मारपीट की है।
सीएम योगी अपने विधायकों को चाहे जितना नैतिकता का पाठ पढ़ा लें लेकिन सत्ता के नशे में मदमस्त बीजेपी विधायक ही पार्टी और सरकार की छवि में पलीता लगा रहे हैं। बाँदा के इस बीजेपी विधायक की गुंडई आम हो चुकी है और अक्सर ब्रजेश प्रजापति ऐसी हरकतों के आदी हो चुके हैं।
इसके पहले भी जल संस्थान के महाप्रबंधक के साथ दबंगई और पूर्व एसपी शालिनी के खिलाफ फ़र्ज़ी आरोप लगाने के चलते ये सरकार की काफी किरकिरी करा चुके हैं और अब रंगदारी वसूलने और मारपीट पर उतारू माननीय सरकार की एक बार फिर छवि पर बट्टा लगा रहे हैं। अब देखना ये होगा कि सीएम ऐसे दबंग विधायक के खिलाफ कोई एक्शन लेते हैं या इनकी गुंडई ज्यों की त्यों बनी रहती है।