अपनी गलतियों से मैंने सीखा हैं : अमायरा दस्तूर

मुंबई | अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का कहना है कि उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा है और वह किसी परियोजना के लिए हामी भरने से पहले अपने माता-पिता से विचार-विमर्श करती हैं।

अमायरा ने बताया, “मैंने अपनी गलतियों से सीखा है। आपने देखा होगा कि कई बार फिल्में सफल होती हैं कई बार असफल होती हैं और आप इन अनुभवों से सीखते हैं। मुझे नहीं लगता कि किसी के भी पास फिल्मों को सफल करने की कला है क्योंकि दर्शकों की पसंद भी बदलती रहती है।”

amyra-dastur

उन्होंने कहा, “मैंने ऐसी फिल्में करना शुरू कर दीं जिन्हें मैं और मेरा परिवार बतौर दर्शक पसंद करता है।”

ये भी पढ़ें:-संस्कारी बाबू पर यौन शोषण का आरोप, कहा -बात निकली है तो दूर तलक जायेगी

अमायरा ने बॉलीवुड में 2013 की फिल्म ‘इसक’ से डेब्यू किया था। वह तमिल फिल्म ‘एनेगन’ और हिंदी फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ भी कर चुकी हैं।

amyra-dastur

वह फिलहाल ‘द ट्रिप 2’ में नजर आ रही हैं जो बिंदास के यूट्यूब सहित सभी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होता है।

अमायरा ने 13 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दी थी। जिसके तहत उन्होंने कई सारे कमर्शियल ऐड किये। अमायरा का फ़िल्मी करियर मनीष तिवारी की रोमांटिक फिल्म इस्सक से हुआ था।  इस फिल्म में उनके अपोजिट प्रतीक बब्बर नजर आये थे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म मिस्टर एक्स थी।  जिसमे उनके अपोजिट इमरान हाशमी नजर आये थे।  हालंकि फिल्म उनकी दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पे औंधे मुंंह गिरी।

LIVE TV