‘चाचा’ के दिन बहुरे… अब मुसीबत में ‘भतीजा’, लेकिन ‘नेताजी’ को लेकर फंसा तगड़ा पेंच

आजमगढ़। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने यहां रविवार को कहा कि वह चाहते हैं कि उनके ‘नेताजी’ (मुलायम सिंह यादव) समाजवादी सेकुलर मोर्चा से मैनपुरी से चुनाव लड़ें। यदि वह मोर्चा की ओर से नहीं लड़ना चाहेंगे, तब उन्हें मोर्चे का पूरा समर्थन और सहयोग रहेगा। लेकिन अगर मोर्चे के खिलाफ सपा प्रत्याशी उतरती है तो जंग होगी, और जंग मोर्चा जीतेगा।

नेताजी

शिवपाल अतरौलिया के मदियापार में स्थित संतोष यादव के आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, “मोर्चे को 45 छोटे दलों का समर्थन हासिल है। नेताजी हमारे मार्गदर्शक हैं। नेताजी को हमारा पूरा समर्थन और सहयोग है, वो जहां से भी चुनाव लड़ेंगे पार्टी उनका समर्थन करेगी।”

उन्होंने कहा, “पिछले चुनाव में जसवंतनगर सीट पर अखिलेश यादव के तमाम षड्यंत्र के बाद भी मैंने 59 हजार वोट से जीत हासिल की थी। यदि इस बार भी वह हमारे खिलाफ प्रत्याशी उतारते हैं तो ये एक जंग होगी। महाभारत की तरह धर्मयुद्ध होगा जिसमें हम जीत हासिल करेंगे।”

शिवपाल ने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है। आजमगढ़ के संबंध में उन्होंने कहा, “यहां हमारा संगठन काफी मजबूत है। संगठन का जो निर्णय होगा, उसे आजमगढ़ का प्रत्याशी घोषित किया जाएगा, वह जिताऊ प्रत्याशी होगा।”

यह भी पढ़ें:- दो भाइयों की हत्याकर खुलेआम घूम रहा अपराधी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

पार्टी के चुनाव-चिह्न् के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि चुनाव आयोग में पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। सिंबल के लिए तीन विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक को चुनाव आयोग मंजूरी देगा।

यह भी पढ़ें:- मामूली विवाद ने तबाह किया परिवार, खबर पढ़कर खड़े हो जायेंगे रोंगटे

‘मोटरसाइकिल’ चुनाव-चिह्न् के बारे में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इसके लिए आवेदन किया गया है, यह उन्हीं पर निर्भर है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV