
रिपोर्ट- अहमद हसन
जौनपुर। हम प्यार करने वाले, दुनिया से न डरने वाले, यार जलने वालो को जलायेंगे, प्यार मे जियेंगे मर जायेंगे। कहते है न कि LOVE IS BLIND प्यार में लोग अंधे हो जाते है कुछ ऐसा ही वाक्या जौनपुर में भी देखने को मिला। मिस्ड काॅल के जरिए प्रेमी-प्रेमिका की मोहब्बत की ज्वाला ने उन्हें थाने तक पहुंचा दिया। पूरा मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का है।

जौनपुर के थाने में प्यार पर खाकी का पहरा लगा हुआ है। थाने के अंदर कार्यालय में बैठे प्रेमी युगल का कसूर बस इतना है कि उन्होंने मोहब्बत की है। इन्हें क्या पता था कि पिछले 6 महीनों पहले मिस्ड काॅल के जरिये हुये प्यार की आग थाने तक पहुंचा देगी।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। मिस्ड काॅल के जरिये जनपद सुल्तानपुर के रहने वाली प्रेमिका से हुए मोहब्बत की चर्चा पूरे क्षेत्र मे है। पिछले 6 महीनें पहले एक मिस्ड काॅल की घंटी ने उनकी सोये हुये दिल को जगा दिया। दोनों एक दूसरे से बात करने लगे और उनका प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ता गया।
यह भी पढ़े: युवक ने बनवायी दीवार तो लोगों ने पिटाई के बाद उसके बालों का कर दिया बुरा हाल
प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने व उससे शादी करने के लिए प्रेमी के घर की पता पूछते हुए धमक पड़ी और प्रेमी के शादी करने का दबाव बनाने लगी। प्रेमिका की प्रेमी के घर आने की भनक ग्रामीणों लगते ही भीड़ इकठ्ठी होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो प्रेमी युगल को लेकर थाने पहुंची।




