युवक ने बनवायी दीवार तो लोगों ने पिटाई के बाद उसके बालों का कर दिया बुरा हाल

रिपोर्ट- कपिल सिंह

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर तालिबान बना हुआ है एक युवक को पूरे गांव के सामने गांव के दबंगों ने पहले तो लाठी डंडे से पीटा और फिर उसके सिर के बाल तितर बितर कटवा दिए। युवक की गलती एक दीवार बनाने को लेकर थी पूरे गांव के साथ सामने उसका तमाशा हुआ और दबंग खुलेआम घूमते रहे बाद में सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। तब जाकर युवक ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।

pic

दबंग हाथ में लाठी लेकर सफेद कपड़े पहन कर एक युवक को किस तरह पिटाई करने पर उतारू है और उसको सबके सामने मुर्गा बनने की बात कह रहा है, इसी बीच जब यह युवक मुर्गा नहीं बनता है आस पड़ोस के युवक  सामने आते हैं तो कोई इस पर लात बरसाता है तो कोई थप्पड़ तो कोई घूंसे,  युवक बचकर भागता है तो उसको सबके बीच में से पकड़ कर लाते हैं और फिर इसकी एक एक करलाठी से पिटाई करते हैं। बाद में दबंगों की पंचायत फैसला करती है इसके सर के बाल कटवा दिया जाए और होता भी यही है।

यह माजरा क्यों हो रहा है युवक  बता रहा है की उसका एक प्लाट है गांव के कुछ लोग उस पर कब्जा करना चाहते है इसलिए युवक ने उस पर बाउंड्री करवा दी जिस पर 29-9-2018 शनिवार को उसका अपहरण कर उसका सामन छीन लिया और उसको गांव मधोपुरा के प्राइमरी स्कूल में ले गये और जान से मारने का प्रयास कर सबके सामने उसके साथ यह हाल किया।

यह भी पढ़े: पुलिस ने किया 35 लाख की साजिश का खुलासा, बेहद ही रोचक है पूरी घटना

उधर पुलिस का कहना है की वीडियो प्राप्त हुआ है ,युवक से  तहरीर  लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी।

LIVE TV