भाजपा विधायक रामकुमार वर्मा का निधन, लखनऊ के अस्पताल में ली अंतिम सांस
लखनऊ। निघासन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामकुमार वर्मा का रविवार को निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। लिवर में इन्फेक्शन की वजह से काफी कमजोर हो चुके थे। पिछले कई दिनों से लखनऊ के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
रामकुमार वर्मा खीरी जिले में पांच बार विधायक और दो बार मंत्री रहे थे। वर्मा हैदराबाद विधानसभा से भाजपा के तीन बार विधायक बने और दो बार निघासन से वह विधानसभा पहुंचे। 1990 में कल्याण सिंह की सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बनाए गए।
सन् 1991 में सहकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री बने। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से रामकुमार वर्मा निघासन से विधायक बने।
यह भी पढ़ें:- विवेक हत्याकांड: परिजनों से मिले राज बब्बर, कहा- सीएम योगी हैं गुनहगार
उनकी अंत्येष्टि सोमवार को लखीमपुर जनपद के भीकमपुर थाना क्षेत्र के गांव उदरहा में होगी।
देखें वीडियो:-