फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने विवादित राफेल सौदे के सवालों से किया किनारा

संयुक्त राष्ट्र| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने विवादित राफेल सौदे से यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि जब लड़ाकू जेट की खरीद के सौदे हुए थे तब वह सत्ता में नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस मसले पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात मानेंगे। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “मैं उस समय प्रभार में नहीं था, लेकिन मुझे पता है कि हमारे नियम बहुत स्पष्ट हैं और यह भारत और फांस सरकार के बीच की बातचीत है।”
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने विवादित राफेल सौदे के सवालों से किया किनारा
उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ यह जानता हूं कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में काफी स्पष्ट रूप से कहा है और मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है।”

वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि फ्रांस्वा ओलांद के समय हुए राफेल सौदे में क्या फ्रांस को भारतीय साझेदार के तौर पर रिलायंस समूह को रखने के बारे में कहा गया था।
यह भी पढ़े: बेटे के इलाज के लिए दर-दर भटक रहा गरीब बाप, दवा के नाम पर डॉक्टर कर रहे रेफर
उन्होंने कहा कि राफेल सौदा भारत के साथ व्यापक रणनीतिक संबंध का हिस्सा है और उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है।

LIVE TV