भाजपा राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने कहा, इस जांच के बाद आज़म खान का जेल जाना तय
रिपोर्टर—फ़हीम ख़ान
रामपुर। भाजपा राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने कहा– यूपी के रामपुर में भाजपा राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने आज़म खान पर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि आज़म खान होश में आजये ऐसे महान पुरष के लिए योगी जी के लिए गद्दार शब्द कहा है। उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए जो इस देश के नागरिक होते हुए भारत माँ को डायन कहा आज़म खान ने देश की रक्षा करने वाले सेनिको को बलात्कारी कहा।
भाजपा राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने कहा, इस जांच के बाद आज़म खान का जेल जाना तय
गद्दार योगी जी है या आज़म खान है? यह मैं इस्पष्ट कर देना चाहता हुं। ऐसे संत मान्य योगी जी के बारे में बोला है जो विकास की बात करते है। 24 घण्टे में 18 घंटे वो काम करते है।जनता के लिए और संन्यासी है। आज़म खान ने अपनी सरकार में सबसे बड़ा ओवरब्रिज अपने घर से लेकर अपनी यूनिवर्सिटी तक पुल बनने का काम किया जनता के पैसे को किस तरह लूटा है।
भाजपा राज्यमंत्री बलदेव सिंह ने आज़म खान पर तंज कसते हुए कहा कि हर बिंदु पर एस आई टी की जांच हो रही है। चाहे गेस्ट हाउस हो चाहे बिजली घर हो चाहे संस्कृत पंडाल हो चाहे ओवर टैंक की बात हो सड़क की बात हो सारी चीज़ों की जांच हो रही है और जांच हो कर आएगी तो में लाज़मी कहता हूं आज़म खान जेल में होंगे।
यह भी पढ़े: ‘हिंदुत्व जीने का तरीका’ फैसले को दोषयुक्त बताने पर पूर्व PM मनमोहन सिंह ने SC को दी सीख
भाजपा राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख ने कहा कि आज़म खान से कह देना मेरी विधान सभा मे चले जाएं हर गांव में हर कस्बे में आपको काम दिखाई नही पड़े तो मुझ से कहना बस अड्डा मंज़ूर हो चुका है। आज़म खान ने आज तक बस आड़े अपनी सरकार में कियु नही मंज़ूर कराए। इनकी 10 साल सरकार रही है।
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें: https://www.facebook.com/livetodayonline/
भाजपा राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि आज़म खान ने विकास कारने के नाम पर लूट पाठ की है इनके वर्करों ने की है। हमारी सरकार में पूरी ईमानदारी से विकास होगा। लालपुर का काम बहुत जल्दी शुरू होगा, दूसरी किश्त जारी होने वाली है। ओर इन के कारनामे यह थे कि जो लालपुर डेम का सारा सामान था करोङों रुपये का सामान जो अपनी यूनिवर्सिटी में उठा कर ले गए अपने गिरेबान में झांके।