जम्मू- कश्मीर: आतंकियों द्वारा सोपोर से अगवा किए गए शख्स का शव मिला

जम्मू- कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर से आतंकवादियों ने एक शख्स को अपहरण कर लिया है। जिस शख्स का अपहरण किया गया है। वह एक स्थानीय मजदूर है। बंदूकधारी आतंकियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिन में अज्ञात आतंकियों के समूह ने कश्मीर घाटी के अलग-अलग जिलों से 6 लोगों को अगवा किया है।

जम्मू-कश्मीर

बताया गया है कि सोपोर के बोमिया में हरवान इलाके में 45 साल के मुश्ताक अहमद मीर अपने घर के अंदर थे। तभी अचानक अज्ञात बंदूकधारी उनके घर में जबरदस्ती घुसते चले आए।

यह भी पढ़े: बीजेपी अध्यक्ष भट्ट ने दिया जनता को आश्वासन, कहा नहीं उजड़ने दूंगा आशियाने

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि वे लोग मुश्ताक का अपहरण करके ले गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। आतंकियों की तलाश जारी है। गौरतलब है कि पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही आतंकियों ने घाटी में दहशत का माहौल बनाना तेज कर दिया है।

LIVE TV