बीजेपी अध्यक्ष भट्ट ने दिया जनता को आश्वासन, कहा नहीं उजड़ने दूंगा आशियाने
रिपोर्ट-अनुराग पाल
रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। बीजेपी अध्यक्ष भट्ट ने दिया जनता को आश्वासन- नजूल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बड़ा बयान दिया है, रुद्रपुर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष भट्ट के सामने जब हाई कोर्ट के आदेश पर नजूल पर बसे हजारों परिवारों के उजड़ने का मुद्दा रखा गया तो भट्ट ने दिलासा भरे लहजे में कहा कि राज्य सरकार रुद्रपुर वासियों को उजड़ने से बचाने की कवायद में जुटी है।
भट्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को अमलीजामा पहनाने से पहले ही राज्य सरकार द्वारा अध्यादेश लाए जाने का भी संकेत दिया, आपको बता दें कि एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने रुद्रपुर की नजूल भूमि पर बने हजारों मकानों को अतिक्रमण ठहराते हुए उन्हें ध्वस्त करने के आदेश प्रशासन को दिए हैं।
यह भी पढ़े: रायबरेली मे सपा ने भाजपा को दिखाया अपना शक्ति प्रदर्शन, जमकर साधा योगी सरकार पर निशाना
जिसके बाद से हजारों परिवारों के उजड़ने की आशंका से खलबली मची हुई है, खासतौर से कांग्रेस ने नजूल मामले को लेकर राज्य सरकार की जमकर खिंचाई की है, अब देखना है कि नजूल मामले को लेकर राज्य सरकार कोई राहत बड़ा कदम उठाती है या फिर रुद्रपुर में एक बार फिर से जेसीबी की गर्जना सुनाई देगी।