ऑटोमेकर कंपनी हुंडई लांच करेगी फुल इलेक्ट्रिक कार ‘KONA’, 25 से 30 लाख रुपए रहेगी कीमत
नई दिल्ली| हुंडई कोना के भारत में लॉन्च होने के कयास काफी लंबे समय से लगाए जा रहे हैं। अभी हाल ही में कंपनी के सीईओ ने एनुअल मीटिंग में इसका खुलासा भी कर दिया था। उन्हेंने कहा था कि 2019 के दुसरे छमाही में हुंडई कोना को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। अब फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने भी रिपोर्ट किया है कि अगले साल जुलाई महिने में हुंडई कोना लॉन्च होगी।
हुंडई एक साउथ कोरियन ऑटोमेकर कंपनी है और भारत में ये मारुति सुजुकी के बाद दुसरे नंबर पर है। मारुति सुजुकी के बाद हुंडई की ही गाड़ियां देश में सबसे ज्यादा बिकती हैं। इलेक्ट्रिक कोना हुंडई की तरफ से पहली फुली इलेक्ट्रिक कार होगी। इसे इसी साल ऑटो एक्सपो 2018 में रिविल किया गया था। भारत में इसे सीकेडी अर्थात इसके पार्ट इंपोर्ट कर उसे यहां असेंबल करके बेचा जाएगा।
भारत में इलक्ट्रिक कोना के पार्ट को इंपोर्ट किया जाएगा और उसे कंपनी के तमिलनाडू प्लांट में असेंबल किया जाएगा। भारत में लोकली असेंबल होने के कारण इलक्ट्रिक कोना की कीमतों में काफी कमी आएगी। अनुमान है कि इसे 25 से 30 लाख रुपए के रेंज में उतारा जा सकता है। हुंडई कोना के इस बैटरी चार्जिंग की बात करें तो इसे फुल चार्ज होने के लिए 6 घंटे 10 मिनट का वक्त लगता है।
वहीं इसमें फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प है। इसे 54 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं इसके बड़े वाले बैटरी की बात करें तो यह 64 किलोवॉट की है और यह 201 बीएचपी की पावर और 395 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है। इसे फुल चार्ज करने में 9 घंटे 40 मिनट का समय लगता है। वहीं क्विक चार्जिंग का इस्तेमाल करने पर ये 54 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
यह भी पढ़ें: इमरान सरकार पर राजनाथ सिंह रखते हैं गजब की सोच! बस मुमकिन और नामुमकिन की फेर में न फंसे ये बात
वहीं इस बैटरी के टॉप स्पीड की बात करें तो यह 167 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम होगी। भारत में शायद इसे न लॉन्च किया जाए। हुंडई इलेक्ट्रिक कोना के अलावा कंपनी भारत में अपने 8 और उत्पाद उतारने वाली है। इन आठों प्रोडक्ट को 2018 से 2020 के बीच उतारा जाना है। इनमें से तीन गाड़ियां तो कन्फर्म हो गई हैं जिसमें, सैंट्रो, एक कॉम्पैक्ट एसयूवी जो कि कारलिनो कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी और तीसरी इलेक्ट्रिक कोना।