कम आमदनी से हैं परेशान तो अपनाएं वास्तु के कुछ आसान से उपाय

लोग बड़ी ही खुशियों और मिन्नतों के बाद अपने सपने के आशियाने को बनाने में सफल होते हैं। लेकिन जब उसी सपने के आशियाने में रोज दिक्कत और परेशानी का सामना करते हैं तो वह लोग परेशान हो उठते हैं। लेकिन अपनी इन परेशानियों की असल वजह वह कभी जान ही नहीं पाते हैं। ऐसा नहीं है कि वह लोग और लोगों से अपनी शेयर नहीं करते हैं लेकिन आज के समय में वास्तु पर ध्यान देने वाला कोई है ही कहा। लेकिन आपको बता दें, एक बार जब घर बन जाता है तो वास्तु के हिसाब से चीजों को परिवर्तन करना मुश्किल हो जाता है, इसलिए घर बनवाते समय अगर आप इन छोटी बातों पर ध्यान रखें तो आपको अपने सपने के आशियाने में कभी किसी परेशानी झेलनी की नौबत नहीं आएगी।

दिक्कत और परेशानी

उपाय

घर के सभी तरह के वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर केले का पौधा लगाएं। साथ ही घर में तुलसी का पौधा भी लगाएं और उसकी पूजा के साथ दीपक भी जलाएं।

घर की रसोई हमेशा घर के पूर्व में होनी चाहिए। घर में खाना बनाते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की तरफ ही होना चाहिए। रसोई घर को जितना हो सके साफ सुथरा ही रखना चाहिए। रात में सोने से पहले रसोई को अच्छे से साफ करके ही सोना उचित होता है।

यह भी पढ़ें-दक्षिण की खूबसूरती और सांस्कृति देखने के लिए हो जाए तैयार

अपने घर में आमदनी को बढ़ाने के लिए दुकान के दोनों ओर गणेश जी की मूर्ति या स्टीकर लगा लें। एक स्टीकर दुकान के अंदर देख रहा हो तो दूसरा दुकान के बाहर। ऐसा करने से गणेश जी की कृपा रहती है।

अगर आपके घर में किसी को नींद आने में रुकावट आती है तो या उसका स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा हो रहा है तो उसे दक्षिण की तरफ सिर करके सुलाएं। ऐसा करने से आपको उसके अदंर जल्द ही परिवर्तन देखने को मिलेगा।

यदि आपके घर के आस-पास के सभी घर आपके घर से बड़े हैं तो आपको जहां से आपका घर उस घर से जुड़ रहा हो वहां पर बांस का ऊंचा झंडा लगा दें। ऐसा करने से आपके घर की बांधा दूर हो जाती है।

LIVE TV